आईबीपीएस ने क्लर्क के रिक्त पद के लिए निकाली 6128 पदों पर भर्ती |

अगर आपके के पास स्नातक की डिग्री है तो आवेदन कर सकते हैं |

क्लर्क पद के लिए सैलरी होगी 19,900 रूपये से 47,920 रूपये तक

क्लर्क पद के लिए आवेदक की आयु सीमा न्यूनतम 20 वर्ष  तथा adhikatm 28 वर्ष होनी चाहिए |

क्लर्क आवेदन शुल्क एससी/एसटी/ईएसएम/पीईएसएम/पीडब्ल्यूडी : 175 रूपये और अन्य आवेदक के लिए 850 रूपये होगी |

चयन प्रक्रिया : दो परीक्षा होगा प्रांभिक और मुख्य परीक्षा दोनों ऑनलाइन होंगे मुख्य परीक्षा के आधार पर चयन किया  |

क्लर्क आवेदन 1 जुलाई 2024 से 21 जुलाई 2024 तक भरी जायेगी |

पात्रता रखने वालें आवेदक आवेदन आईबीपीएस के अधिकारिक वेबसाइट से भर सकते हैं |