Soil Science Important MCQ In Hindi ,Soil Science Important MCQ ,Soil Science , Soil Science MCQ In Hindi , Soil Science Important 50 MCQ In Hindi, Soil Science Important Test.
Soil Science Important MCQ In Hindi : मृदा विज्ञान में जानें वाले 50 महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न जिसको आप टेस्ट दे सकते है अपने योग्यता का मूल्यांकन कर सकते है , आप कृषि संकाय की किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे होंगे आपको कुछ ना कुछ प्रश्न मृदा विज्ञान की देखने को मिलती ही होगी आइए तो प्रश्न को हल करते है अपना खुद ज्ञान का मूल्यांकन करते है |
Question 1: कण घनत्व सर्वाधिक होता है ?
A) क्ले
B) बालू
C) सिल्ट
D) कोई नहीं
Explanation: कण घनत्व सर्वाधिक क्ले का होता है
Question 2: कार्बनिक पदार्थ मिलाने पर स्थूल घनत्व होता है ?
A) कम
B) अधिक
C) कोई फर्क नहीं पड़ता
D) कम और अधिक हो सकती हैं
Explanation: कार्बनिक पदार्थ मिलाने पर स्थूल घनत्व कम होता है |
Question 3: स्थूल घनत्व घटने पर मृदा उर्वरा शक्ति पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
A) कम
B) कोई फर्क नहीं पड़ेगा
C) अधिक
D) कम और अधिक हो सकती है
Explanation: स्थूल घनत्व घटने पर मृदा उर्वरा शक्ति पर अधिक प्रभाव पड़ता है|
Question 4: कार्बनिक पदार्थ मिलने पर कण घनत्व होता है ?
A) अधिक
B) कम
C) कोई फर्क नहीं पड़ेगा
D) कम और अधिक हो सकती है
Explanation: कार्बनिक पदार्थ मिलने पर कण घनत्व कम होता है
Question 5: भू परिष्करण से कण घनत्व पर प्रभाव पड़ता है ?
A) कम होता है
B) अधिक होता है
C) कोई फर्क नहीं पड़ता है
D) कम और अधिक हो सकती है
Explanation: भू परिष्करण से कण घनत्व पर कोई फर्क नहीं पड़ता है|
Question 6: भू परिष्करण से स्थूल घनत्व पर प्रभाव पड़ता है ?
A) कम होता है
B) अधिक होता है
C) कोई फर्क नहीं पड़ता है
D) कम और अधिक हो सकती है
Explanation: भू परिष्करण से स्थूल घनत्व कम होता है
Question 7: बालू में रंध्रता प्रतिशत होता है ?
A) 47
B) 50
C) 40
D) 58
Explanation: बालू में रंध्रता 50 प्रतिशत होता है |
Question 8: दोमट में रंध्रता प्रतिशत होता है ?
A) 50
B) 47
C) 58
D) 40
Explanation: दोमट में रंध्रता 47 प्रतिशत होता है |
Question 9: सिल्ट दोमट में रंध्रता प्रतिशत होता है
A)50
B) 40
C) 47
D) 58
Explanation: दोमट में रंध्रता 50 प्रतिशत होता है
Question 10: क्ले में रंध्रता प्रतिशत होता है
A) 45
B) 50
C) 52
D) 58
Explanation: क्ले में रंध्रता 58 प्रतिशत होता है
Question 11: मृदा रंग का निर्धारण किया जाता है ?
A) फोटोमीटर
B) टेंसियो मीटर
C) मुंसेल चार्ट
D) उपरोक्त सभी
Explanation: मृदा रंग का निर्धारण मुंसेल चार्ट से किया जाता है |
Question 12: मृदा वर्णक्रम रंग का निर्धारण किया जाता है ?
A) Value
B) Chroma
C) Hue
D) उपरोक्त सभी
Explanation: मृदा वर्णक्रम रंग का निर्धारण Hue से किया जाता है|
Question 13: रंग के गहरे व हल्के होने ( परावर्तन द्वारा) को दर्शाता है ?
A) Hue
B) Value
C) Chroma
D) उपरोक्त सभी
Explanation: रंग के गहरे व हल्के होने ( परावर्तन द्वारा) को Value द्वारा दर्शाता है |
Question 14: मृदा रंग की शुद्धता को दर्शाता हैं ?
A) Hue
B) Chroma
C) Value
D) उपरोक्त सभी
Explanation: मृदा रंग की शुद्धता को Chroma से दर्शाता हैं |
Question 15: ऑक्सीकृत मृदा में आयरन की अधिकता होने पर रंग होता है ?
A) लाल
B) पीला
C) भूरा
D) उपरोक्त सभी
Explanation: ऑक्सीकृत मृदा में आयरन की अधिकता होने पर लाल रंग होता है |
Question 16: हाइड्रेट मृदा में आयरन की अधिकता होने पर रंग होता है ?
A) पीला
B) लाल
C) नीला
D) उपरोक्त सभी
Explanation: हाइड्रेट मृदा में आयरन की अधिकता होने पर पीला रंग होता है |
Question 17: अपचयित मृदा में आयरन की अधिकता होने पर रंग होता है |
A) पीला
B) भूरा
C) लाल
D) उपरोक्त सभी
Explanation: अपचयित मृदा में आयरन की अधिकता होने पर भूरा रंग होता है |
Question 18: मृदा वायु में नाइट्रोजन की प्रतिशत मात्रा होती है ?
A) 0.25
B) 79.2
C) 20.6
D) 21
Explanation: मृदा वायु में नाइट्रोजन की 79.2 प्रतिशत मात्रा होती है |
Question 19: मृदा वायु में ऑक्सीजन की प्रतिशत मात्रा होती है ?
A) 0.25
B) 21
C) 0.25
D) 20.6
Explanation: मृदा वायु में ऑक्सीजन की 20.6 प्रतिशत मात्रा होती है |
Question 20: मृदा वायु में कार्बन डाइऑक्साइड की प्रतिशत मात्रा होती है ?
A) 0.03
B) 0.25
C) 20.6
D) 21
Explanation: मृदा वायु में कार्बन डाइऑक्साइड की 0.25 प्रतिशत मात्रा होती है
Question 21: मृदा में गहराई बढ़ने के साथ गैस विसरान दर होती है ?
A) अधिक
B) कम
C) सामान्य
D) कम और अधिक हो सकती है
Explanation: मृदा में गहराई बढ़ने के साथ गैस विसरान दर कम होती है |
Question 22: मृदा में जल कौन से बल से गुरुत्वाकर्षण के विपरीत बना रहता है ?
A) ससंजन
B) आसंजन
C) उपरोक्त दोनों
D) CEC
Explanation: मृदा में जल ससंजन और आसंजन बल से गुरुत्वाकर्षण के विपरीत बना रहता है|
Question 23: आद्रता ग्राही जल का मान वायुमंडलीय दाब होता है ?
A) -31 से – 10000
B) -1/3 से -31
C) -1/3 से 0
D) 0 से अधिक
Explanation: आद्रता ग्राही जल का मान वायुमंडलीय दाब -31 से – 10000 बार होता है
Question 24: गुरत्वाकर्षण जल का मान वायुमंडलीय दाब होता है ?
A) 0 से अधिक
B) -31 से – 10000
C) -1/3 से 0
D) -1/3 से -31
Explanation: गुरत्वाकर्षण जल का मान वायुमंडलीय दाब -1/3 से 0 होता है
Question 25: आद्रतग्राही गुणांक का मान वायुमंडलीय दाब होता है ?
A) -30
B) -15
C) – 31
D) -1/3
Explanation: आद्रतग्राही गुणांक का मान वायुमंडलीय दाब -31 होता है
Question 26: मुर्झान गुणांक का मान वायुमंडलीय दाब होता है ?
A) – 31
B) -30
C) – 1/3
D) -15
Explanation: मुर्झान गुणांक का मान वायुमंडलीय दाब -15 होता है
Question 27: अस्थाई मुर्झान गुणांक का मान वायुमंडलीय दाब होता है ?
A) -15
B) -1/3
C) – 31
D) -60
Explanation: अस्थाई मुर्झान गुणांक का मान वायुमंडलीय दाब -15 होता है |
Question 28: स्थाई मुर्झान बिंदु का मान वायुमंडलीय दाब होता है ?
A) -1/3
B) -15
C) -60
D) – 31
Explanation: स्थाई मुर्झान बिंदु का मान वायुमंडलीय दाब -31 होता है
Question 29: अल्टीमेट मुर्झान बिंदु का मान वायुमंडलीय दाब होता है ?
A) -15
B) -1/3
C) – 31
D) -60
Explanation: अल्टीमेट मुर्झान बिंदु का मान वायुमंडलीय दाब -60 होता है |
Question 30: क्षेत्र धारण क्षमता का मान वायुमंडलीय दाब होता है ?
A) -60
B) -1/3
C) -15
D) – 31
Explanation: क्षेत्र धारण क्षमता का मान वायुमंडलीय दाब -1/3 होता है
Question 31: जल धारण क्षमता का मान वायुमंडलीय दाब होता है ?
A) -31 से – 10000
B) 0 से -31
C) -1/3
D) 0 से अधिक
Explanation: जल धारण क्षमता का मान वायुमंडलीय दाब 0 से -31 होता है
Question 32: अधिकतम जल धारण क्षमता का मान वायुमंडलीय दाब होता है ?
A) 0 से -31
B) -1/3
C) -31 से – 10000
D) 0
Explanation: अधिकतम जल धारण क्षमता का मान वायुमंडलीय दाब 0 होता है
Question 33: संतृप्त मृदा का मान वायुमंडलीय दाब होता है ?
A) -31 से – 10000
B) 0 से -31
C) 0
D) -1/3
Explanation: संतृप्त मृदा का मान वायुमंडलीय दाब 0 होता है
Question 34: मृदा के कणों में गुरतवाकर्षण के विरुद्ध अधिकतम जल धारण करने की क्षमता को कहते हैं ?
A) जल धारण क्षमता
B) क्षेत्र धारण क्षमता
C) संतृप्त मृदा
D) उपरोक्त सभी
Explanation: मृदा के कणों में गुरतवाकर्षण के विरुद्ध अधिकतम जल धारण करने की क्षमता को क्षेत्र धारण क्षमता कहते हैं |
Question 35: उपलब्ध जल का मान वायुमंडलीय दाब होता है ?
A) -31 से – 10000
B) -1/3 से -15
C) -1/3
D) -1/3 से 0
Explanation: उपलब्ध जल का मान वायुमंडलीय दाब -1/3 से -15 होता है |
Question 36: केशीय जल का मान वायुमंडलीय दाब होता है ?
A) -1/3
B) -1/3 से -15
C) -1/3 से -31
D)-1/3 से 0
Explanation: केशीय जल का मान वायुमंडलीय दाब -1/3 से -31 होता है
Question 37: मृदा के द्वारा पौधों को पोषक तत्व प्रदान करने की क्षमता कहलाती है ?
A) मृदा उत्पादकता
B) उत्पादन
C) उपरोक्त दोनों
D) मृदा उर्वरता
Explanation: मृदा के द्वारा पौधों को पोषक तत्व प्रदान करने की क्षमता मृदा उर्वरता कहलाती है
Question 38: प्रति इकाई उत्पादन कहलाता है ?
A) मृदा उर्वरता
B) मृदा उत्पादकता
C) उपरोक्त दोनों
D) उत्पादन
Explanation: प्रति इकाई उत्पादन मृदा उत्पादकता कहलाता है
Question 39: मृदा का पैतृक गुण है ?
A) मृदा उत्पादकता
B) मृदा उर्वरता
C) उपरोक्त दोनों
D) उत्पादन
Explanation: मृदा उर्वरता मृदा का पैतृक गुण है
Question 40: मृदा का मूलभूत गुणधर्म है ?
A) कणाकार
B) संरचना
C) घनत्व
D) समुचीकरण
Explanation: कणाकार मृदा का मूलभूत गुणधर्म है
Question 41: मृदा में संस्तरो की संख्या होती है ?
A) 3
B) 6
C) 4
D) 5
Explanation: मृदा में संस्तरो (Horizon ) की संख्या 5 होती है
Question 42: All India Soil Survey Land Use Organization का मुख्यालय कहा स्थित है ?
A) कोलकाता
B) हैदराबाद
C) नई दिल्ली
D) मुंबई
Explanation: नई दिल्ली में स्थित है
Question 43: Soil Survey Land Use Organization National Bureau कहा स्थित है ?
A) करनाल
B) नई दिल्ली
C) नागपुर
D) कोलकाता
Explanation: नागपुर (महाराष्ट्र )
Question 44: CRIDA का मुख्यालय कहा स्थित है ?
A) हैदराबाद
B) नई दिल्ली
C) नागपुर
D) रांची
Explanation: हैदराबाद में स्थित है ( Central Research Institute For Dryland Agriculture )
Question 45: पीट मृदा में कार्बनिक पदार्थ की मात्रा होती है ?
A) 20%
B) 50%
C) 95%
D) 90%
Explanation: पीट मृदा में कार्बनिक पदार्थ की मात्रा 90% होती है
Question 46: ह्यूमस में कार्बनिक पदार्थ की मात्रा होती है ?
A) 60%
B) 40%
C) 50%
D) 58%
Explanation: ह्यूमस में कार्बनिक पदार्थ की मात्रा 58% होती है
Question 47: ह्यूमस में नाइट्रोजन की मात्रा होती है ?
A) 60%
B) 10%
C) 5%
D) 3- 6%
Explanation: ह्यूमस में नाइट्रोजन की मात्रा 3-6% होती है |
Question 48: ह्यूमस में कौनसा अम्ल पाया जाता है?
A) ह्यूमिक अम्ल
B) फुलविक अम्ल
C) एपोक्रेनिक अम्ल
D) उपरोक्त सभी
Explanation: ह्यूमस में कौनसा अम्ल ह्यूमिक अम्ल , फुलविक अम्ल ,एपोक्रेनिक अम्ल पाया जाता है |
Question 49: कृषिगत मृदा का C: N अनुपात कितना होता है ?
A) 6:1
B) 20:1
C) 10:1
D) 21:1
Explanation: कृषिगत मृदा का C: N अनुपात 10:1 होता है
Question 50: बंजर भूमि संवर्धन ,संरक्षण तथा उसमे वनीकरण के लिए ” राष्ट्रीय बंजर भूमि विकास संगठन ” स्थापना कब हुई थी ?
A) 1975
B) 1985
C) 1995
D) 1965
Explanation: बंजर भूमि संवर्धन ,संरक्षण तथा उसमे वनीकरण के लिए ” राष्ट्रीय बंजर भूमि विकास संगठन ” स्थापना 1965 में हुई थी |
व्हाट्सएप चैनल | फॉलो करें |
टेलीग्राम चैनल | फॉलो करें |
होम | क्लिक करें |