BPNL Recruitment 2024 Apply Online 5250 Post Vacancy : भारतीय पशुपालन निगम भर्ती 2024 ,पात्रता ,आवेदन प्रक्रिया

 BPNL Recruitment 2024 Apply Online 5250 Post Vacancy : भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड 5250 पदों पर निकली भर्ती निगम की डेयरी फार्मिंग ,बकरी फार्मिंग ,मुर्गी फार्मिंग योजना को संपूर्ण देश में बढ़ावा देने के लिए ब्लॉक तहसील स्तर पर पशुपालन सेवा केंद्र खोले जाने हैं इन केंद्रों के माध्यम से निगम द्वारा उत्पादों का वित्तीय डेयरी फार्मिंग बकरी फार्मिंग मुर्गी फार्मिंग योजनाओं की स्थापना एवं प्रशिक्षण को संचालित किया जाएगा । इसका संचालन हेतु स्थानीय ब्लॉक या ग्राम सभा पंचायत स्तर पर कार्य करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार युवाओं से ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आमंत्रित किया है।

कोई भी भारतीय इच्छुक उम्मीदवार इसमें आवेदन कर सकता है लेकिन आवेदन करने से पूर्व  रिक्त पद की भर्ती संबंधित सटीक जानकारी लें उसके बाद ही आवेदन करें जो कि आप इस लेख को अंतिम तक पढ़कर ले सकते हैं तो आईए जानते हैं|

भारतीय पशुपालन निगम भर्ती 2024 विवरण

विभाग भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड
पद नाम फार्मिंग प्रबंधन,फार्मिंग विकास अधिकारी ,फार्मिंग प्रेरक
आवेदन करने की अंतिम तिथि 02 जून 2024
कुल रिक्त पद 5250
परीक्षा ऑनलाइन
आवेदन ऑनलाइन
आधिकारिक क्लिक करें

भारतीय पशुपालन निगम भर्ती 2024 रिक्त पद 5250 विवरण

पद नाम पद संख्या
फार्मिंग प्रबंधन अधिकारी 250
फार्मिंग विकास अधिकारी 1250
फार्मिंग प्रेरक 3750

भारतीय पशुपालन निगम भर्ती 2024 मासिक वेतनमान

पद नाम मासिक वेतनमान
फार्मिंग प्रबंधन अधिकारी 31,000 रूपये
फार्मिंग विकास अधिकारी 28,000 रूपये
फार्मिंग प्रेरक 22,000 रूपये

उपयुक्त मासिक वेतन के अलावा किसी भी प्रकार का कोई अन्य भाता नहीं दिया जाएगा।निगम में 2 साल कार्य कर कल पूरा होने के बाद विशेष अधिकार के रूप में यात्रा वार्ता दैनिक भत्ता आवास बता दी दिया जाएगा ।

भारतीय पशुपालन निगम भर्ती 2024 के लिए आयु सीमा

पद नाम आयु सीमा ( वर्षों में )
फार्मिंग प्रबंधन अधिकारी 25 से 45 वर्ष
फार्मिंग विकास अधिकारी 21 से 40 वर्ष
फार्मिंग प्रेरक 18 से 40 वर्ष

ध्यान रहें : आयु सीमा की गणना आवेदन करने की दिनांक के अनुसार किया गया हैं |

भारतीय पशुपालन निगम भर्ती 2024 शैक्षणिक योग्यता

पद नाम शैक्षणिक योग्यता
फार्मिंग प्रबंधन अधिकारी भारत में विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय / संस्था से किसी भी विषय में स्नातक
फार्मिंग विकास अधिकारी भारत में किसी भी मान्यता  प्राप्त बोर्ड /संस्था से किसी भी विषय में 12 वीं पास
फार्मिंग प्रेरक भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड /संस्था से किसी भी विषय में 10 वीं पास

अन्य योग्यताएं :

स्वास्थ्य : निगम में रिक्त पदों की भर्ती के लिए उम्मीदवार का मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा होना चाहिए।

चरित्र :पशुपालन निगम भर्ती भारती के लिए आवेदक का चरित्र अच्छा या उत्तम होना चाहिए।

अगर आपके पास उपयुक्त योग्यता है तो आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं और अपना चयनित किए गए क्षेत्र में कार्य का अवसर प्रदान कर सकते हैं।

इन्हे भी देखें : पशुपालन विभाग में निकाली गई भर्ती पात्रता ,आवेदन प्रक्रिया देखें 

भारतीय पशुपालन निगम भर्ती 2024 आवेदन शुल्क

पदनाम वर्ग आवेदन शुल्क (रूपये )
फार्मिंग प्रबंधन अधिकारी सभी वर्ग के लिए 944 रूपये
फार्मिंग विकास अधिकारी सभी वर्ग के लिए 826 रूपये
फार्मिंग प्रेरक सभी वर्ग के लिए 708 रूपये
  1. भारत के नियम अनुसार आवेदन शुल्क में 18% जीएसटी शामिल है |
  2. निगम निजी क्षेत्र में पब्लिक क्षेत्र लिमिटेड में कंपनी है आवेदन शुल्क सभी वर्गो के लिए सम्मान है | किसी भी प्रकार की कोई छूट नहीं है |
  3. आवेदन शुल्क की राशि वापस नहीं की जाएगी तो आप ध्यान पूर्वक आवेदन करें |

भारतीय पशुपालन निगम भर्ती 2024 आवेदन कैसे करें

  1. ऑनलाइन आवेदन के लिए निगम के अधिकारी को वेबसाइट पर जाएं तथा अप्लाई नो ऑनलाइन पर क्लिक करें।
  2. ऑनलाइन आवेदन करने से पहले विस्तृत विज्ञापन वेकेंसी पीडीएफ क्या नियम और शर्तों को डाउनलोड कर सभी जानकारी को आवश्यक रूप से पढ़ते हैं उसके बाद ही आवेदन करना शुरू करें।
  3. ऑनलाइन आवेदन करने से पहले स्कैन की हुई पासपोर्ट साइज फोटो वह हस्ताक्षर के फोटो अच्छा मन से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए।
  4. ऑनलाइन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी आवश्यक रूप से भरे।
  5. और ध्यान रखें जो भी आप आवेदन करते समय ईमेल आईडी या फिर मोबाइल नंबर देते हैं वह स्वयं का होना चाहिए।
  6.  ऑनलाइन भुगतान आवेदन शुल्क का भुगतान किसी भी बैंक के डेबिट कार्ड ,क्रेडिट कार्ड ,यूपीआई वॉलेट या नेट बैंकिंग से किया जा सकता है आवेदन शील का भुगतान कर आवेदक कॉपी अपने पास सुरक्षित रखें।
  7. आवेदक को सलाह दी जाती है कि आवेदन पत्र एवं आवेदन शुल्क की रसीद का प्रिंट लेकर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें आवेदन पत्र को निगम के कार्यालय में भिजवाना आवश्यक नहीं है ।
  8. उपरोक्त भारती से संबंधित सभी सूचनाओं निगम द्वारा ईमेल आईडी के माध्यम से आवेदक को भेजी जाएगी अतः आवेदक अपनी ईमेल आईडी स्वयं छोड़ एवं सही लिखें। गलत ईमेल आईडी या गलत लिखने पर आप स्वयं जिम्मेदार होंगे ।
आवेदन प्रक्रिया निम्न प्रकार है :
  1. इच्छुक उम्मीदवार को अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  2. apply online पर क्लिक करें
  3. जॉब टाइप चयन करें
  4. पूरा नाम लिखे
  5. मोबाइल नंबर लिखे
  6. पिता या पति का नाम लिखे
  7. पिता या पति का मोबाइल नंबर लिखे
  8. जन्म तिथि लिखे
  9. ईमेल आईडी लिखे
  10. पता भरें
  11. राज्य चयन करें
  12. तहसील चयन करें
  13. ग्राम पंचायत चयन करें
  14. पिन कोड चयन करें
  15. पासपोर्ट साइज फोटो डालें
  16. हस्ताक्षर फोटो डालें
  17. उसके बाद टर्म एंड कंडीशन पर क्लिक कर Next पर क्लिक करें और आगे की प्रक्रिया दिशा निर्देश अनुसार करें |

भारतीय पशुपालन निगम भर्ती 2024 संबंधित आवश्यक तिथि

आवेदन करने की अंतिम तिथि 02 जून 2024
एडमिट कार्ड ….
परीक्षा तिथि ईमेल आईडी और नंबर परीक्षा की तिथि आवेदन भेजी जाएगी

भारतीय पशुपालन निगम भर्ती 2024 संबंधित लिंक

इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पूर्व अधिकारिक अधिसूचना को अवश्य पढ़ें उसके बाद ही आवेदन करें |और इसी तरह का नौकरी संबंधित जानकारी के लिए हमारे साथ ज्वॉइन करें |

I Am Full Time Content Creator . Govt Jobs , Results and Admit Card .

Leave a Comment